IPL 2024 : मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद क्वेना मफाका और उनकी माँ ने दी अहम प्रतिक्रिया, देखें वीडियो 

Neeraj
क्वेना मफाका का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था
क्वेना मफाका का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2024) के आगामी संस्करण के लिए बुधवार को श्रीलंका के चोटिल गेंदबाज दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Mphaka) को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें क्वेना मफाका अपनी माँ के साथ भारत पहुंचने के बाद होटल में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अफ्रीकी गेंदबाज ने आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में शामिल होने को लेकर अपनी अहम प्रतिक्रिया भी दी।

17 वर्षीय गेंदबाज आईपीएल के इस सीजन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक है। मफाका का अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आये थे। टूर्नामेंट में उन्होंने 9.71 की औसत से 21 विकेट हासिल किये थे। मफाका को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

गुरुवार को एमआई ने मफाका के स्क्वाड से जुड़ने का वीडियो साझा किया। वीडियो में हेड कोच मार्क बाउचर युवा गेंदबाज का स्वागत करते हैं। स्क्वाड में शामिल होने को लेकर मफाका ने कहा,

काफी अच्छा महसूस हो रहा है। निश्चित रूप से यह कुछ ऐसा है जिसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। यहाँ आकर मैं काफी खुश हूँ। यह एक सुन्दर शहर है।

वीडियो में मफाका से वह टूर्नामेंट के दौरान अपनी पढ़ाई को कैसे मैनेज करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

हां, यह निश्चित तौर पर कठिन समय होने वाला है। लेकिन इसमें बहुत सारे अतिरिक्त लेसन और बहुत कड़ी मेहनत होने वाली है।

मफाका की माँ ने अपने बेटे को मुंबई इंडियंस द्वारा कॉल-अप मिलने पर ख़ुशी जताई और कहा कि ये उनके बेटे के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा,

यह एक सम्मान की बात है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि मफाका मुंबई इंडियंस के इतने बड़े परिवार का हिस्सा हैं। मुझे उम्मीद है कि वह इसमें फिट होंगे और उनका स्वागत किया जायेगा।

आप भी देखें यह वीडियो:

Quick Links

App download animated image Get the free App now