दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों ऋषभ पंत (Rishabh Pant), अक्षर पटेल (Axar Patel), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और एनरिच नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) को रिटेन किया। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी।
दिल्ली कैपिटल्स के हेड ऑफ टैलेंट सबा करीम का मानना है कि मेगा नीलामी 10 फ्रेंचाइजी को अपना मजबूत स्क्वाड बनाने का बराबर मौका देगी। नीलामी की रणनीति के बारे में बात करते हुए करीम ने कहा, 'चार रिटेन किए खिलाड़ियों से हमारी टीम का बेस बना है। इसके अतिरिक्त हमें कुछ मैच विजेताओं पर ध्यान देने की जरूरत है, जो खाली जगहों को भरे और फिर हमारी पूरी टीम बन पाएगी।'
करीम ने आगे कहा, 'हमें अपनी सफल टीम बनाने के लिए रणनीति की जरूरत है। मगर इससे पहले यह बराबरी से समझना जरूरी है कि आपकी प्लेइंग 11 का संयोजन कैसे होगा। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो फिर उस तरह की जिम्मेदारी निभाने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होगी।'
दिल्ली कैपिटल्स की पिछले तीन सीजन में सफलता भारतीय खिलाड़ियों के कारण आई है। यह पूछने पर कि आईपीएल 2022 में टीम का दोबारा निर्माण कैसे करेंगे तो करीम ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमें लचीला बने रहने की जरूरत है। उस तरह की टीम पाने से न सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स को फायदा मिलेगा, लेकिन अन्य टीमों को भी फायदा होगा क्योंकि आपके पास 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी हैं। तो आपको कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के सही मिश्रण की जरूरत है। इससे ऊपर आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी होंगे। मेरे ख्याल से यह स्तर वाला मैदान है। सभी टीमों के पास घरेलू प्रतिभा को पहचानने का मौका है और इससे घरेलू क्रिकेटरों के बीच काफी स्वस्थ माहौल बनेगा।'
कोच रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत के मेगा नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने पर 54 साल के करीम ने कहा, 'यह कप्तान और कोच होते हैं, जो आईपीएल में टीम बनाते हैं। उनसे बातचीत करना बहुत जरूरी है क्योंकि हम स्काउटिंग टीम अधिकारी के रूप में जो भी करें, वो तब कारगर साबित होता है जब कप्तान और हेड कोच को उनकी ऊर्जा का पता हो। इसलिए यह शानदार है। रिकी पोटिंग और ऋषभ पंत ने जिस तरह की साख बनाई है, मेरे ख्याल से हम बहुत अच्छे माहौल में है कि एक अच्छी टीम का निर्माण कर सकते हैं।'
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम आईपीएल नीलामी में पहली बार हिस्सा लेंगे। उन्होंने अपने उत्साह के बारे में कहा, 'यह शानदार है। मैं इस पूरी तैयारी का आनंद उठा रहा हूं। यह मेगा नीलामी है, तो हमें आगे की योजना सोचना है। हमारा एक दृष्टिकोण होना जरूरी है, जिससे टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिले। हमें कुछ संभावित मैच विजेताओं पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें कुछ अधिक निवेशकों की जरूरत है। मगर यह शानदार अनुभव रहा।'