मौजूदा समय में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खिलाड़ियों की फील्डिंग का स्तर काफी ऊँचा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर घरेलू मैच हर जगह खिलाड़ियों की कोशिश अपनी शानदार फील्डिंग के जरिये एक-एक रन बचाने की होती है। इस दौरान दर्शकों को मैच के दौरान कुछ अद्भुत कैच भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वकाया देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) के पहले दिन देखने मिला, जिसमें विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने हवा में उड़ते हुए बेहतरीन कैच लपका।दरअसल, देवधर ट्रॉफी का पहला मैच नार्थ जोन और साउथ जोन में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रभसिमरन सिंह नार्थ जोन की टीम का हिस्सा हैं, जिसकी अगुवाई नितीश राणा कर रहे हैं। साउथ जोन की पारी का 39वां ओवर मयंक यादव ने किया। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज रिकी भुई ने अपर कट शॉट खेला। हालाँकि, गेंद सही से उनके बल्ले पर नहीं आई और ग्लव्स को छूकर विकेटकीपर की ओर चली गई। इसके बाद प्रभसिमरन ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी दाईं ओर हवा में डाइव लगाते एक बेहतरीन कैच लपका। रिकी 39 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।Sportskeeda@SportskeedaIt's a Bird... It's a Plane... It's PRABHSIMRAN SINGH : BCCI #PrabhsimranSingh #DeodharTrophy #IndianCricket pic.twitter.com/4ndekRAKXY872It's a Bird... It's a Plane... It's PRABHSIMRAN SINGH 🚀🔥📷 : BCCI #PrabhsimranSingh #DeodharTrophy #IndianCricket pic.twitter.com/4ndekRAKXYनार्थ जोन को मैच जीतने के लिए मिला 304 रनों का टारगेटइस मुकाबले में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन कुन्नुमल (70), मयंक अग्रवाल (64) और एन. जगदीशन (72) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 303 रन बनाये हैं। नितीश राणा के नेतृत्व वाली नार्थ जोन को अब मैच जीतने के लिए 304 रनों का लक्ष्य मिला है।बता दें कि भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट का आगाज आज से ही हुआ और पहले दिन कुल तीन मुकाबलों का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 6 विकेटों से पटखनी दी। वहीं, तीसरा मैच वेस्ट जोन और नार्थ ईस्ट जोन में खेला गया। इस मैच में प्रियांक पांचाल की अगुवाई वाली वेस्ट जोन ने 9 विकेटों से जीत दर्ज की।