श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket team) हाल ही में समाप्त हुए भारत (India Cricket team) दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से सफाया किया।
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने इस हार से खासे निराश नजर आए। मैच के बाद करुणारत्ने ने कहा, 'मैं तब ज्यादा खुश होता अगर हम जीत जाते। मगर यह कड़ा मुकाबला था। हमने लाइट्स में बल्लेबाजी की और वो मुश्किल था। वैसे, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है।'
श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा, 'हमारी टीम अच्छी है। बल्लेबाजी इन परिस्थितियों में अच्छा नहीं कर सकी, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, हमने तब भी कई खराब गेंदें डाली और इस पर हमें काम करने की जरूरत है।'
दिमुथ करुणारत्ने ने आगे कहा, 'कई युवा टीम में आ रहे हैं और यह उनके लिए अनुभव ही था।' इसके अलावा दिमुथ करुणारत्ने ने सुरंगा लकमल की भी तारीफ की, जो अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे थे। श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'मैंने अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ में से एक देखा है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि वह काउंटी क्रिकेट में जा रहे हैं और मुझे पता है कि वह वहां भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सुरंगा लकमल के साथ खेलना विशेष रहा और मैं आगामी काउंटी सीजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
भारतीय खिलाड़ियों ने दी लकमल को विदाई
अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे सुरंगा लकमल को भारतीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं देकर विदाई दी। भारत ने जब अपनी दूसरी पारी घोषित की थी तब हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने सुरंगा लकमल को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी थी।
इसके बाद जब जसप्रीत बुमराह ने लकमल को आउट किया तो पीछे से दौड़कर उन्होंने लकमल से हाथ मिलाया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एक-एक करके भारतीय खिलाड़ियों ने लकमल को शुभकामनाएं दी।