रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गिनती भारत (Team India) के सबसे प्रमुख स्पिनरों में होती है। वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर अश्विन आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें शुभकमनाएं दे रहे हैं। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी शामिल है जिन्होंने अश्विन को बर्थडे विश करने के लिए एक स्पेशल ट्वीट किया।
दरअसल, अश्विन और कार्तिक दोनों तमिलनाडु से हैं और दोनों क्रिकेटर लम्बे समय तक साथ में खेल चुके हैं। आईपीएल के दौरान भी दोनों दिग्गजों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अश्विन के 37वें जन्मदिन के मौके पर कार्तिक ने अपने उन्हें विश करने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
जन्मदिन मुबारक हो एशले। आने वाला वर्ष शानदार और आनंदमय हो दोस्त। चालाक स्पिनर, क्रिकेट का ज्ञान, ऑनलाइन तंज कसना। इस लिस्ट की कोई सीमा नहीं है।
वहीं अगर बात क्रिकेट की करें तो अश्विन पिछले काफी समय से सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलने के मौके नहीं मिल रहे। अश्विन आखिरी बार वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे थे जिसमें उनका प्रदर्शन काफ्री दमदार रहा था। सीरीज में वह सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
भले ही अश्विन इस समय एक्शन से दूर हैं लेकिन उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी हुई है। बीते दिन (16 सितम्बर) उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में नेट्स में सफेद गेंद से गेंदबाजी करते दिखे थे। इस दौरान अश्विन ने एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण और स्पिन कोच साईराज बहुतुले के साथ बातचीत भी की थी।
वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक की बात करें तो 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वह भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनकी टीम में वापसी की उम्मीद अब ना के बराबर हैं। कार्तिक बतौर इंग्लिश कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं।