'उस मैच के बाद मैं एक हफ्ते तक मुस्कुराता रहा'- दिनेश कार्तिक ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया

Neeraj
भारत और पाकिस्तान की टक्कर पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुई थी
भारत और पाकिस्तान की टक्कर पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुई थी

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसकी मेजबानी इस बार भारत (Indian Cricket Team) करने वाला है। वर्ल्ड कप में इस बार कुल 48 मैच खेले जायेंगे और इन सभी मैचों की मेजबानी 10 मैदानों को बांटी गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। हालाँकि, वर्ल्ड कप में जिस मुकाबले का इंतज़ार सभी फैंस को है वो है भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाला, जो कि 15 अक्टूबर को रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस बड़े मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसका वीडियो आईसीसी ने साझा किया है।

आईसीसी द्वारा जारी वीडियो में दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की बात करूँगा जो कि ब्लॉकबस्टर होने वाला है। आखिरी बार जब यह दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ीं तब मैं टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा था और मुझे नहीं लगता कि मैं उससे पहले कभी मैच के एक हफ्ते बाद तक तक ऐसे कभी मुस्कुराया था। मुझे फिर से सामान्य महसूस करने में लगभग एक हफ्ते का समय लग था। इसलिए यह मुकाबला रोमांच की सभी हदें पार करने वाला होगा।'

गौरतलब है कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें विराट कोहली (82*) ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, दिनेश कार्तिक सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

शुभमन गिल की दिनेश कार्तिक ने की जमकर तारीफ

वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि इस बड़े मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से जरूर बड़ी पारी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की पिच अब तक हर मैच में शानदार खेली है और गिल ने लगभग यहाँ हर मैच में शतक लगाया है। गिल चाहेंगे कि अहमदाबाद जैसी पिच उन्हें टूर्नामेंट में उनके हर मैच में खेलने को मिले।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now