एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में आज भारतीय टीम ने नेपाल (IND vs NEP) के विरुद्ध खेले मैच से अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच को भारत ने 23 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान के दौरान क इमोशनल पल देखने को मिला, जिसमें डेब्यूटेंट आर. साई किशोर (Sai Kishore) की आंखों में आंसू दिखे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में आज रहा। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साई किशोर के भावुक होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
बता दें कि बाएं हाथ का युवा गेंदबाज पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते आ रहा है, लेकिन 3-4 सालों की कड़ी मेहनत के बाद भी राष्ट्रीय टीम में उनको जगह नहीं मिली। साई किशोर को लेकर कार्तिक ने कहा कि भगवान भी उनकी मदद करते हैं, जो मेहनत करना नहीं छोड़ते। कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा,
जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं, भगवान उनके लिए रास्ता जरूर बनाते हैं। साई किशोर लिमटेड ओवर्स के फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। वह सुपरस्टार हैं, मैं उनके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। आप चाहते हैं कि कुछ लोग हमेशा अच्छा करें। जब मैं सुबह उठा, तो प्लेइंग XI में उनका नाम देखकर इमोशनल हो गया। वे हमेशा से मेरी टॉप लिस्ट में रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है।
उससे आपको उनके बारे में सब कुछ पता चलता है। वह स्ट्रोकलेस वंडर हैं, वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर किसी भी फॉर्मेट में भरोसा किया जा सकता है। मैं उनके बारे में बोलना जारी रख सकता हूं, लेकिन अभी के लिए, मैं उन्हें एक भारतीय क्रिकेटर बनते देखकर बहुत खुश हूं और ये चीज कोई भी उससे यह छीन नहीं सकता। साई बढ़िया प्रदर्शन करना।
गौरतलब है कि मैच में बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (100) की शतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलकर 4 विकेट खोकर 202 रन बनाये थे। जवाबी पारी में नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई।