पाकिस्‍तान का ये गेंदबाज मौजूदा समय में सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक है, दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
दिनेश कार्तिक इस समय इंग्‍लैंड में स्‍काई क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे हैं

भारत (India Cricket Team) और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के बीच आगामी एशिया कप (Asia Cup) में हाई वोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय बल्‍लेबाजों का मुकाबला पाकिस्‍तान के गेंदबाजों से होगा, जो कि दोनों टीमों का मजबूत पक्ष है।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आखिरी भिड़ंत ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के दौरान हुई थी, जहां विराट कोहली की जादूई पारी की बदौलत टीम इंडिया ने रोमांचकारी जीत हासिल की थी। भारत ने पाकिस्‍तान को चार विकेट से पटखनी दी थी। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय इंग्‍लैंड में स्‍काई क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे हैं, जहां वो पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ से काफी प्रभावित हुए।

रउफ ने शुक्रवार को द हंड्रेड में ब्रेव के खिलाफ 27 रन देकर तीन विकेट लिए। कार्तिक ने द हंड्रेड में कमेंट्री करते हुए कहा, 'कुछ साल पहले रउफ टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहे थे। कलंदर्स ने उन्‍हें चुना। वह उस टीम का हिस्‍सा बने और एकेडमी में गए। फिर लीग खेली और बेहतर प्रदर्शन करके पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा बने। हारिस रउफ इन दिनों सफेद गेंद क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों में से एक हैं। विशेषकर अंतिम ओवरों में वो बेहतरीन गेंदबाजी करते रहे हैं।'

वहीं एशेज सीरीज के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की। ब्रॉड भी स्‍काई स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं।

ब्रॉड ने कहा, 'शाहीन शाह अफरीदी दुनिया में मेरे सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिनकी गेंदबाजी देखने में मजा आता है। उनकी उपस्थिति ऐसी है कि जब दौड़कर आते हैं तो उनकी ऊर्जा देखते बनती है। वह जोश से लबरेज नजर आते हैं। उनकी शैली नेचुरल है। वो दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए जिस तरह गेंद स्विंग कराते हैं, वो देखना शानदार है।'

ब्रॉड ने आगे कहा, 'शाहीन शाह अफरीदी इस बार नोट्स आउटलॉज का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं, जो कि मेरे दिल के करीब है। वो उन गेंदबाजों में से एक हैं, जिसका मैं काफी सम्‍मान करता हूं और मैं उनको बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now