अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 18 मार्च को भारतीय क्रिकेट इतिहास का यादगार दिन बना दिया। यह वो ही दिन है, जब कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाकर भारत (India Cricket Team) को चैंपियन बनाया था। हम बात कर रहे हैं निदाहास ट्रॉफी (Nidahas Trophy) के फाइनल की, जहां दिनेश कार्तिक ने आखिरी के क्षणों में धुआंधार पारी खेलकर बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के जबड़े से जीत छीन ली थी।कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम 167 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। भारतीय टीम पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रही थी और लग रहा था कि बांग्‍लादेश का खिताब जीतने का सपना पूरा होगा। भारतीय टीम को 12 गेंदों में 34 रन बनाने थे जब क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए।कार्तिक ने आते ही अपना रौद्र रूप दिखाया और तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की कुटाई कर दी। रुबेल हुसैन ने पारी का 19वां ओवर डाला, जिसमें कार्तिक ने दो छक्‍के और इतने ही चौके की मदद से ओवर में कुल 22 रन बटोरे। भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीद जाग गई। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी।बांग्‍लादेश के लिए पारी के आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी सौम्‍य सरकार ने संभाली। पहली गेंद पर सामना करने के लिए स्‍ट्राइक पर विजय शंकर थे। सरकार ने पहली गेंद वाइड डाली। फिर अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर शंकर ने सिंगल लेकर स्‍ट्राइक कार्तिक को दी। तीसरी गेंद पर कार्तिक भी सिंगल ही ले सके।चौथी गेंद पर विजय शंकर आउट हो गए और भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीदें एक बार फिर धूमिल होती दिखी। भारत को 2 गेंदों में 9 रन की दरकार थी। कार्तिक ने पांचवीं गेंद पर चौका जमाया और फिर आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़कर भारत को चैंपियन बना दिया। यह मैच इतना रोमांचक रहा कि फैंस इसे लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे।दिनेश कार्तिक ने इस ऐतिहासिक जीत के पांच साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने बताया कि आप देश के लिए इसलिए खेलते हो। कार्तिक ने निदाहास ट्रॉफी की आखिरी गेंद का वीडियो शेयर किया कि जब उन्‍होंने छक्‍का जमाया तो एक हॉल में मौजूद लड़कों ने जीत का किस तरह जश्‍न मनाया।वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाया तो लड़के खुशी से झूम उठे और डांस करके जीत का जश्‍न मनाने लगे। कार्तिक ने इस वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'इसलिए आप खेलते हैं।'DK@DineshKarthikThis is what you play for : #CricketTwitter205711679This is what you play for ☺️🇮🇳🎥: #CricketTwitter https://t.co/aeHjenHIi6