Duleep Trophy : चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शानदार शतक, RCB के गेंदबाज ने झटके 5 विकेट

Sussex v Durham - LV= Insurance County Championship
चेतेश्वर पुजारा ने 133 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली

दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) में चल रहे सेमीफाइनल मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अलुर में आयोजित पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शानदार शतक की बदौलत अपना शिकंजा सेंट्रल जोन के खिलाफ कस लिया है। दूसरी तरफ चिन्नस्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है प्रभसिमरण सिंह के अर्धशतक की बदौलत नॉर्थ जोन ने साउथ के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।

Ad

वेस्ट जोन vs सेंट्रल जोन, पहला सेमीफाइनल

वेस्ट जोन ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक 241 रनों की बढ़त कायम कर रखी थी लेकिन तीसरे दिन लगातार बारिश के चलते 53 ओवरों का ही खेल हो पाया। वेस्ट जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 292/9 का स्कोर बना लिया है और कुल बढ़त 384 रनों की हो गई है। वेस्ट जोन के लिए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 133 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। पारी के मध्य में उनका साथ हेट पटेल ने दिया जिन्होंने 27 रन बनाये। सेंट्रल जोन की तरफ से सौरभ कुमार ने अभी तक 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

नॉर्थ जोन vs साउथ जोन, दूसरा सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। पहले पारी में 3 रनों की छोटी बढ़त लेने के बाद नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में 211 रन बनाये और साउथ जोन के सामने 215 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के जवाब में साउथ जोन ने बिना विकेट खोये 21 रन बना लिए हैं मयंक अगरवाल 15 रन और साईं सुदर्शन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और साउथ जोन लक्ष्य से 195 रन दूर है। नॉर्थ जोन की तरफ से दूसरी पारी में प्रभसिमरण सिंह ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये, उनका साथ हर्षित राणा ने दिया जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। साउथ जोन की तरफ से विजयकुमार विषाक ने 5 विकेट लेकर कारनामा किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications