भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) में युवा गेंदबाज मैथ्यू कुनहेमान (Matthew Kuhnemann) ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। विश्व क्रिकेट में एक पहचान बनाने के बाद मैथ्यू कुनेहमान अब इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2023) की तरफ रुख करेंगे। कुनेहमान ने डरहम (Durham) क्रिकेट क्लब के साथ आगामी काउंटी सीजन के लिए करार किया है। डरहम पहले ऑस्ट्रेलिया के ही युवा स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) को अपनी टीम में शामिल करने वाली थी लेकिन यह करार फ़िलहाल रोक दिया गया और उनके स्थान पर मैथ्यू कुनहेमान को टीम के साथ जोड़ लिया गया है।
टॉड मर्फी काउंटी चैंपियनशिप के पहले हाफ में खेलने के लिए तैयार थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी उपस्थिति पर रोक लगा दी है। क्योंकि युवा गेंदबाज इस साल होने वाली एशेज सीरीज का अहम हिस्सा हो सकते हैं। डरहम क्रिकेट टीम के डायरेक्टर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्कस नार्थ ने उम्मीद जताई है कि टॉड मर्फी को बाद के सीजन में टीम में शामिल कर लिया जायेगा।
मार्कस नार्थ ने मैथ्यू कुनहेमान को शामिल करने पर कहा है कि, 'हम मैथ्यू कुनेहमान जैसे युवा स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और वह इस फॉर्मेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं। हम उनका अगले हफ्ते बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और उन्हें आगामी काउंटी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।'
मैथ्यू कुनेहमान ने भी इस करार को लेकर कहा कि, 'मैं आने वाले काउंटी सीजन के लिए डरहम से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं कुछ विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने और क्लब के लिए कुछ जीत में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां पहुंचने और सबसे मिलने के लिए तैयार हूँ और अब उस पल का इंतज़ार नहीं कर सकता।