"शार्दुल ठाकुर आकर्षक खिलाड़ी नहीं, वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं"  

Rahul
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

ओवल मैदान पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 50 साल बाद टेस्ट मैच (ENG vs IND) में जीत हासिल की है। इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ भारत की इस जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रहें, जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर के इस बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ क्रिकेट जगत में लगातार हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक़ (Inzamam-ul-Haq) ने भी शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ी बात कही है।

अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की जीत और शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को लेकर इंजमाम-उल-हक़ ने कहा कि शार्दुल ठाकुर आकर्षक खिलाड़ी नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। जब भी टीम को रनों और विकेटों की जरूरत होती है, तो शार्दुल ठाकुर अपना योगदान देते हुए नजर आते हैं। पहली पारी में उनके द्वारा लगाया गया अर्धशतक काफी अहम था। क्योंकि अगर वह यह पारी नहीं खेलते तो भारत 130 रन ही बना पाता और इस प्रकार से वापसी नहीं कर पाता।

इंजमाम-उल-हक़ ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि दूसरी पारी में भी शार्दुल ठाकुर का अर्धशतक महत्वपूर्ण था और उन्होंने अंतिम दिन भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट लिया। इस मुकाबले में जब भी खेल बदला, उसमें शार्दुल ठाकुर ने अपना किरदार निभाया। शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 57 रन और दूसरी पारी में 60 रन बनायें और गेंदबाजी में उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 3 विकेट अपने नाम किये।

विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, 'शार्दुल ठाकुर का अर्धशतक सबसे बड़ा फर्क रहा। इसके अलावा जब उन्होंने दूसरी पारी में काउंटर अटैक किया तो उससे भी काफी प्रभाव पड़ा। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में जो किया उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इंग्लैंड की टीम हमें जल्द से जल्द आउट करना चाह रही थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।'

Quick Links

Edited by Rahul