आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम में जो रूट (Joe Root) को शामिल किया गया है। यह मैच हेडिंग्ली में खेला जाएगा, जिसकी टीम में शामिल होने का अनुरोध खुद जो रूट ने ही किया था, क्योंकि वह आने वाले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले वनडे फॉर्मेट में अपनी फॉर्म को वापस पाना चाहते हैं।
इंग्लैंड ने शुरुआत में वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से किसी भी खिलाड़ी को आयरलैंड सीरीज के लिए चुनी गई 13 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया था। हालांकि, अब जो रूट ने उन्हीं के अनुरोध पर टीम में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप से जो रूट को नहीं चाहिए पहले ब्रेक
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 4 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 3-1 से हराया है, लेकिन उस पूरी सीरीज में जो रूट का बल्ला काफी शांत रहा। रूट ने इन चार वनडे मैचों में क्रमश: 6,0,4 और 40 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी वनडे मैच में रूट ने 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिससे लगता है कि वह अब फॉर्म में वापस लौट रहे हैं। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि,
"रूट ने बुधवार को होने वाले पहले वनडे में शामिल होने के लिए कहा था। बहुत से लोगों की तरह, वह 50 ओवर के क्रिकेट की फॉर्म हासिल कर रहे हैं। जो रूट जैसे कई खिलाड़ियों ने 50 ओवर का क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। वह थोड़ा और समय चाहते हैं। यह किसी के लिए भी बहुत अच्छी बात है कि वह अभी भी और अधिक करने की इच्छा रखते हैं। इससे पता चलता है कि वह कैसे खिलाड़ी हैं, और क्या चीज उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाती है। उन्हें (अपने खेल में) सबकुछ बिल्कुल ठीक नहीं लग रहा है तो वह अभी भी कुछ बदलाव करना, और अधिक मेहनत करना चाहते थे। हमने सोचा था कि उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं है।"
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद से जो रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 16 बार ही बल्लेबाजी की है, जिसमें से 4 बार तो हाल ही में खत्म न्यूजीलैंड सीरीज में ही की थी।