इंग्लैंड ने आयरलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हरा दिया। आयरलैंड की टीम पारी से हार बचाने में सफल रही लेकिन मैच बचाना नामुमकिन था। आयरलैंड ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 11 रनों का लक्ष्य दिया। इसे मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मैच अपने तीसरे दिन ही समाप्त हो गया।
कल के स्कोर 3 विकेट पर 97 रन से आगे खेलते हुए आयरलैंड ने लॉर्कन टकर के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया। वह 126 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। टकर ने 44 रनों का स्कोर बनाया। उनके बाद हैरी टेक्टर आउट हुए। वह अपना अर्धशतक जड़ने के बाद आउट होकर चले गए, हैरी टेक्टर ने 51 रनों की पारी खेली।
आयरलैंड के ऊपर लगातार पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा था। कैम्फर 19 रन बनाकर आउट हुए लेकिन बाद में धमाकेदार खेल देखने को मिला। एंडी मैकब्रिन और मार्क अडायर ने मिलकर एक शतकीय भागीदारी कर डाली। अडायर 88 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मैकब्रिन अंत तक खड़े रहे।
मैकब्रिन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली और आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में पारी से हार बचाने में सफल रही। आयरलैंड 9 विकेट पर 362 रन बना पाई, मैकलम रिटायर्ड हर्ट थे इसलिए बैटिंग करने नहीं आए। इंग्लैंड को 11 का लक्ष्य मिला, इसे बिना कोई नुकसान हासिल कर लिया गया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोश टंग ने 5 विकेट झटके।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले ही दबदबा बना लिया था। आयरलैंड की टीम को पहली पारी में 172 पर आउट करने के बाद इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड के लिए ओली पोप के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला। उनके अलावा बेन डुकेट ने भी 182 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 524 रन बनाते हुए अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके बाद आयरलैंड की टीम के ऊपर पारी से हारने का खतरा था लेकिन जैसे-तैसे उन्होंने पारी से हार को टाल लिया। इस तरह इंग्लैंड ने तीन दिन में मैच अपने नाम कर लिया।