ENG vs IRE: ओ'ब्रायन भाइयों ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिक घंटी बजाकर की आज के खेल की शुरुआत, आईसीसी ने साझा की तस्वीर

Photo courtesy: ICC official Instagram
Photo courtesy: ICC official Instagram

इंग्लैंड के प्रसिद्ध लॉर्ड्स ग्राउंड में आज इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच हो रहे टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन का मुकबला खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच में तीसरे दिन ही 10 विकेटों से जीत हासिल कर ली। आज के दिन की खेल के पहले की एक तस्वीर सामने आई जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में ओ’ब्रायन ब्रदर्स (O'Brien brothers) खेल की शुरुआत करते हुए नजर आ रहे हैं।

नियाल ओ’ब्रायन और केविन ओ’ब्रायन की जोड़ी क्रिकेट में मशहूर भाइयों की जोड़ी में से एक हैं। दोनों ही खिलाड़ी आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे। केविन ओ’ब्रायन ने जहां पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था तो वहीं नियाल ओ’ब्रायन ने 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब इन दोनों खिलाड़ियों की लॉर्ड्स से एक तस्वीर सामने आई है।

दरअसल, लॉर्ड्स क ग्राउंड में एक ऐतिहासिक घंटी है जिसे बजाकर खेल की शुरुआत की जाती है। इंग्लैंड और आयरलैंड के आज के दिन के खेल से पहले यह दोनों खिलाड़ी लॉर्ड्स की उस ऐतिहासिक घंटी को बजाकर खेल की शुरुआत करते नजर आए। इस दौरान आईसीसी ने उनकी एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी की। इस तस्वीर को साझा करते हुए आईसीसी ने लिखा-

ओ'ब्रायन भाइयों ने आज लॉर्ड्स में खेल शुरू होने की घोषणा की।

आईसीसी द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह दोनों आयरलैंड क्रिकेट की एक महान जोड़ी हैं और कोई भी असली क्रिकेट फैन इन दोनों खिलाड़ियों की अहमियत जानता है।

वहीं, आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने 524 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया था। अपनी दूसरी पारी में आयरलैंड 362 रन बना पाई थी जिससे इंग्लैंड को सिर्फ 12 रन बनाकर इस एकमात्र टेस्ट मैच को 10 विकेटों से जीत लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now