इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। पिछले साल इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जीताने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी दी। हेल्स ने इस पोस्ट में दो फोटोज शेयर किये है।
एलेक्स हेल्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, 'हेलो दोस्तों, मैं यह घोषणा करना चाहता हूँ कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने का फैसला कर लिया है। मेरे लिए यह एक बेहतरीन मौका रहा जहाँ मैंने अपने देश के लिए 156 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया। मैंने इस दौरान कई यादगार पल और दोस्ती बनाई है, जो जीवनभर रहने वाली है और अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं अब आगे बढ़ना चाहता हूँ। मेरे करियर में मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और मेरे लिए यह एक शानदार यात्रा रही है। मुझे यह भी गर्व है कि मेरा आखिरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था जिसे हमने जीता था।'
एलेक्स हेल्स ने आगे अपने परिवार और फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'मेरे उतार-चढ़ाव में मेरे दोस्तों, परिवार वालों और बिना किसी शक के क्रिकेट फैन्स ने मेरा बहुत समर्थन किया। मैं आगामी दिनों में अपनी घरेलु टीम नॉटिंघमशायर और विश्व भर में हो रही लीग में फ्रैंचाइजियों के साथ खेलना पसंद करूँगा।'
आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 11 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 47 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।