इंग्लैंड के खिलाड़ी और आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के सदस्य फील साॅल्ट (Phil Salt) ने इस साल आईपीएल के दौरान अपने और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच मैदान पर हुई तू-तू मैं-मैं की घटना को लेकर खुल कर बात की है। साल्ट ने बताया है कि कैसे दोनों के बीच स्तिथियां बेकाबू हो गई थी और ऐसा लग रहा था कि मार-पीट की नौबत आजाएगी।
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए एक मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हुई थी जब साल्ट ने सिराज के एक ओवर में लगातार 3 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका लगाया था जबकि चौथी गेंद पर सिराज ने एक तीखा बाउंसर फेंका था जिसपर साल्ट ने स्क्वायर लेग अंपायर की ओर देख कर वाइड की मांग की थी जिसपर सिराज भड़क गए थे, और इसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई थी। इस मामले को शांत करने के लिए दोनों टीमों के कप्तान को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था।
हम दोनों के बीच मुक्केबाजी होगी - फील साॅल्ट
डीसी पॉडकास्ट के दौरान इस घटना को याद करते हुए साॅल्ट ने बताया उस वक्त कैसा माहौल था। साॅल्ट ने कहा,
यह एक चाय की प्याली में तूफान है। यह साइड से मनोरंजक लग रहा था। कुछ उंगलियाँ दूसरे लोंगो की तरफ इशारा कर रही थी। दूसरी ओर से मेरा समर्थन करने के लिए वार्नर बीच में आए। बाहर से देख कर ऐसा लग रहा था की अब मुक्के चलेंगे। मैंने चेहरे पर उठ रही उंगलियों के सामने बॉक्सिंग मैच की शुरुआत की। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।
बता दें कि इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल ने सॉल्ट की 45 गेंदों में 87 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत 7 विकेट से जीत लिया था। जबकि सिराज इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने केवल 2 ओवर में 28 रन खर्च कर दिए थे।