इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल (IPL) में खेलने के फायदे को लेकर बड़ी बात कही है। बटलर ने कहा है कि भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में उनके खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के अनुभव के चलते फायदा हो सकता है क्योंकि इस वजह से उनके खिलाड़ी यहां की परिस्थिति को और अच्छे से भांपने में कामयाब होंगे।
वर्तमान में इंग्लैंड वनडे विश्व कप की चैंपियन है। उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नाटकीय अंदाज में इस खिताब को जीता था और इस चैंपियनशिप को पहली बार अपने नाम किया था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो क्रिकेट मंथली से बात करते हुए बटलर ने इस बात से इंकार किया कि उन्हें बाकी भाग लेने वाली टीमों के मुकाबले ज्यादा फायदा होगा। बटलर ने कहा,
यह इंग्लैंड के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है क्योंकि लगभग सभी लोग इस परिस्थिति से परिचित हैं। ये हमारे लिए अच्छा है कि हमारे कई सारे खिलाड़ियों ने आकर आईपीएल खेल रखा है और उन्हें पता है कि यहां कैसा माहौल है। यह निश्चित रूप से आपकी तैयारी में मदद करता है।
बटलर ने इस दौरान अपने तीन पसंदीदा क्रिकेटरों के नाम का भी जिक्र किया और उनके दृष्टिकोण के बारे में बताया।
क्विंटन डी कॉक मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं। जिस तरह वे गेंद को पैर के पास से पिक कर के मारते हैं। रोहित शर्मा का पुल शॉट मुझे बहुत पसंद है और ऋषभ पंत की मानसिकता और भयमुक्त अंदाज देखने में काफी मजा आता है।
बता दें कि विश्व का आगाज 5 अक्टूबर को होगा जहां पहला ही मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम अपने विश्व चैंपियन के तमगे की रक्षा कर पाएगी या फिर हमें कोई नया चैंपियन देखने को मिलेगा।