इंग्लैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बड़े कारण से चौंकाने वाला फैसला लिया

Neeraj
New Zealand v England, 3rd Test, Auckland 2013
New Zealand v England, 3rd Test, Auckland 2013

इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। फिन लम्बे समय से घुटने की इंजरी से जूझ रहे थे और इसी वजह से वो इस साल काफी समय से क्रिकेट एक्शन से दूर रहे। इसके कारण उन्होंने अपने 18 साल के करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया। 34 वर्षीय फिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मई 2017 में खेला था।

तीन बार के एशेज सीरीज विजेता रहे स्टीवन फिन ने एक बयान में पुष्टि की कि कई चोटों के कारण उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया है। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा,

मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है। मैं अपने व्यवसाय के रूप में क्रिकेट खेलने में सक्षम होने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं। चूंकि मैंने 2005 में मिडिलसेक्स के लिए अपनी शुरुआत की थी। यह यात्रा हमेशा आसान नहीं रही है, लेकिन फिर भी मुझे यह पसंद आई है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2010 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेले टेस्ट मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर में स्टीवन फिन ने क्रमश: 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही अपना कमाल दिखाया। साल 2010-11 की एशेज में 14 विकेट लिए और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। स्टीवन फिन ने 2015 एशेज में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक 12 विकेट भी लिए थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर, उन्होंने टेस्ट में 125, वनडे में 102 और टी20 में 27 विकेट हासिल किए।

स्टीवन फिन ने घरेलू क्रिकेट में मिडिलसेक्स के लिए सबसे ज्यादा समय तक खेला। इसके बाद 2022 में वह ससेक्स की टीम में शामिल हो गए और 19 मैचों में 22 विकेट हासिल किये। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 570 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now