मैक्स वेर्स्टाप्पेन की इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में भी उनके नाम की चर्चा हुई हैहाल ही में अबू धाबी में हुई फार्मूला वन रेस की रोमांचक रेस को लेकर टीम इंडिया के वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ही अंदाज़ में ट्वीट किया था। उन्होंने मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) की इस शानदार जीत को क्रिकेट के नजरिये से दर्शकों को समझाया है। आपको बता दें कि रेडबुल के मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने आखिरी क्षणों में बाजी मारते हुए लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) को हराकर अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स जीत ली और वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा के ट्वीट पर अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने जवाब दिया है।रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'एक बॉल पर छह रन चाहिए थे और अनुमान लगाओ की क्या हुआ, मैक्स वेर्स्टाप्पेन इसे मारा और जीत हासिल की। अविश्वसनीय जीत।' उनके इस ट्वीट पर टाइमल मिल्स ने लिखा कि, 'यह और भी ज्यादा रोमांचक तब होगा, जब 1 गेंद पर 13 रन चाहिए और फुल टॉस गेंद मिले जिसपर छक्का लगा दिया जाए। इसके बाद अंपायर उसे नो बॉल करार दें लेकिन थर्ड अंपायर उसको रिव्यू करे और गेंद कमर से नीचे रहे। लेकिन अगली फ्री हिट पर फिर से छक्का पड़ जाए। Tymal Mills@tmills15More like 13 needed off 1…full toss, 6 hit, umpire calls no ball, Third Umpire reviews and upholds even though clearly below waist high then he hits the free hit for 6… 😅🤪 twitter.com/imro45/status/…Rohit Sharma@ImRo451 ball 6 required and guess what, Max Verstappen hits it. Unbelievable win #AbuDhabiGP #F1TitleChampionship2:11 AM · Dec 13, 202122911621 ball 6 required and guess what, Max Verstappen hits it. Unbelievable win #AbuDhabiGP #F1TitleChampionshipMore like 13 needed off 1…full toss, 6 hit, umpire calls no ball, Third Umpire reviews and upholds even though clearly below waist high then he hits the free hit for 6… 😅🤪 twitter.com/imro45/status/…मैक्स वेर्स्टाप्पेन की इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में भी उनके नाम की चर्चा हुई है। भारत के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट के जरिये अपनी अहम प्रतिक्रियाएं दी है, जिसमें रोहित शर्मा के अलावा पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल रहा है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने फार्मूला वन रेस को लेकर कहा कि, 'क्या रेस थी ये, मैक्स वेर्स्टाप्पेन को पहली बार विश्व चैंपियन बनने के लिए बधाई और वह आगे भी बहुत कुछ हासिल करें। हालाँकि, मेरा दिल चाहता था कि लुईस यह रेस जीते। उनके लिए भी यह सीजन कमाल का रहा था। यदि सेफ्टी कार नहीं होती तो ट्रॉफी उन्हीं की होती। सरासर उनके लिए दुर्भाग्य है और अगले सीजन के लिए ऑल द बेस्ट हैमिल्टन।'Sachin Tendulkar@sachin_rtWhat a race!Congrats to Max for becoming the World Champion for the 1st time & there will be many more.However, my heart goes out to Lewis. What a season he’s had too. If not for the safety car, the trophy would’ve been his. Sheer bad luck. All the best for the next season.9:03 AM · Dec 12, 2021210411065What a race!Congrats to Max for becoming the World Champion for the 1st time & there will be many more.However, my heart goes out to Lewis. What a season he’s had too. If not for the safety car, the trophy would’ve been his. Sheer bad luck. All the best for the next season. https://t.co/pYPLoin4gO