'भारत में होने वाले विश्व कप को लेकर ज्यादा नहीं सोचा' - इंग्लैंड के बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

इंग्लैंड (England) ने हाल ही में हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का ख़िताब अपने नाम किया। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में मात दी थी। इंग्लिश टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की भूमिका अहम रही। लम्बे अरसे बाद एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड टीम में वापसी की और टीम को वर्ल्ड कप जितवाने में अपना रोल निभाया। भारत के खिलाफ उन्होंने सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली। टी20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड टीम की नजरें अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप है। साथ ही एलेक्स हेल्स ने भी इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर अपने विचार व्यक्त किये है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एलेक्स हेल्स ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि, 'मुझे नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि आगे जाकर मैं इंग्लैंड और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए टी20 खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा। मैंने वनडे के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। उपमहाद्वीप की पिचों में अक्सर स्पिन के प्रति झुकाव होता है और आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने तरीकों को अपनाएं। और मुझे लगता है कि एक फ्रेंचाइजी क्रिकेटर के रूप में यह महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। इसलिए आपको अपने खेल के कुछ एरिया में सुधार करना होगा वर्ना आप जल्द ही आउट हो सकते हैं।'

आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स ने तक़रीबन 3 साल के बाद इंग्लैंड टीम में वापसी की थी। जेसन रॉय के स्थान पर एलेक्स हेल्स को एक बार फिर इंग्लैंड टीम में मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में हेल्स ने 6 मैचों में 212 रन बनायें। इस दौरान उन्होंने दो शानदार अर्धशतक भी जड़े। सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 47 गेंदों पर 86 रनों की अहम पारी खेली थी और जोस बटलर के साथ मिलकर टीम इंडिया को 10 विकेट से धुल चटाई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications