इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, दिग्गज बल्लेबाज को किया बाहर

Britain Cricket England New Zealand
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेलेगी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अब 20 दिनों से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी टीमों ने पहले अपनी प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने एक बड़ा बदलाव करते हुए सभी को चौंकाया है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर हैरी ब्रूक को जगह दी गई है।

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर करने का कठिन फैसला लिया। इंग्लैंड टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्युक राइट ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हमने ऐसी टीम का चयन किया है कि जो भारत जाकर विश्व कप जीत सकती है। हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी है और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत यह है कि हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े, जिसमें वर्ल्ड क्लास प्लेयर जेसन रॉय को बाहर करने व हैरी ब्रूक को उनके स्थान पर जगह देने का रहा।'

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ समय से इंग्लैंड टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे उनके शुरूआती चयन न होने पर कई खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई। साथ ही जेसन रॉय की मैच फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इसलिए उन्हें हाल ही में हुई वनडे सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन अब यह बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों पर मुहर लगा दी है। इंग्लैंड के सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी और टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी।

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी

जॉस बटलर (कप्तान) मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

Quick Links

App download animated image Get the free App now