World Cup 2023 में हैरी ब्रूक खेलेंगे या नहीं? इंग्लैंड के कोच ने खुलकर दिया जवाब

England v New Zealand - 2nd Vitality T20I
England v New Zealand - 2nd Vitality T20I

इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket Team) के व्हाइट-बॉल कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने इस बात का संकेत दिया है कि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को वनडे विश्व कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। हैरी ब्रूक इंग्लैंड द्वारा वर्ल्ड कप के लिए जारी की गई अस्थायी टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, आईसीसी के नियमानुसार वर्ल्ड कप शुरू होने से एक हफ्ते तक सभी टीम अपने स्क्वॉड में जरूरी बदलाव कर सकती है।

Ad

वर्ल्ड कप टीम में हैरी ब्रूक होंगे या नहीं?

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में हैरी ब्रूक के ना होने पर दुनियाभर के कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है। हालांकि, इंग्लैंड के कोच ने हैरी ब्रूक को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का इशारा जरूर किया है। इंग्लैंड क्रिकेट के व्हाइट-बॉल कोच ने कहा कि,

"भारत में पहली प्लेइंग इलेवन चुनने से पहले हमें बहुत कुछ करना होगा, और हमने हमेशा कहा है कि यह एक अस्थायी टीम है। हर किसी को यह दिखाने का पर्याप्त मौका मिलेगा कि उनके पास क्या है।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"हम सिर्फ निगरानी करेंगे और देखेंगे कि खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो कुछ सुधार करेंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने से पहले हमें काफी क्रिकेट खेलनी है। खिलाड़ियों के पास अपना हाथ बढ़ाने के लिए बहुत सारे अवसर हैं।"

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20 मैच में हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कोच ने हैरी ब्रूक के बारे में कहा कि,

"मैंने इस सीरीज की शुरुआत में सोचा था, और द हंड्रेड में उनके (हैरी ब्रूक) शतक ने वाकई में एक अच्छी छाप छोड़ी है। उनके बारे में अभी भी चर्चा हो रही है, और अगले महीने खूब क्रिकेट खेला जाएगा, इसलिए हम देखेंगे कि वह टीम कैसी होगी।"

ब्रूक के फॉर्म की बात करें तो उन्होंने द हंड्रेड में सबसे तेज़ शतक लगाया, और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है। लिहाजा, हैरी ब्रूक को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखने की वकालत कई लोग कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications