Saim Ayub tries to copy Suyrakumar Yadav: वर्तमान में पाकिस्तान में चैंपियंस कप का आयोजन हो रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कई कैप्ड खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। 14 सितम्बर को हुए मुकाबले में पैंथर्स और डॉल्फिंस की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें सैम अयूब ने एक ऐसा कैच टपकाया, जिसे देखकर फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सूर्यकुमार यादव द्वारा पकड़े ऐतिहासिक कैच की याद आ गई। अपनी इस हरकत की वजह से सैम अयूब सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर हैं।
सैम अयूब ने सूर्या के अंदाज में कैच पकड़ने का किया प्रयास
गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में सूर्या ने अहम मौके पर बाउंड्री लाइन के पास डेविड मिलर का अद्भुत कैच पकड़ा था, जिसकी वजह से मुकाबला भारत की झोली में आ गया था। चैंपियंस कप में सैम अयूब ने डॉल्फिंस के बल्लेबाज मोहम्मद अखलाक का कैच लपकने का प्रयास किया था।
फैसलाबाद में खेले गए इस मुकाबले में उस्मा के तीसरे ओवर के दौरान डॉल्फिंस के बल्लेबाज अखलाक ने लॉन्ग-ऑफ की तरफ जोरदार शॉट खेला। सैम अयूब गेंद को लपकने में कामयाब रहे, इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठे। उन्होंने सूर्या के स्टाइल में गेंद को ऊपर उछालने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को बाउंड्री के उस पार गिरा बैठे। इस तरह बल्लेबाज को छह रन मिल गए।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस सैम अयूब के मजे ले रहे हैं। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
(सूर्या भाउ तो सूर्या भाउ है।)
(पाकिस्तानी फील्डर्स विरोधी टीम के लिए खेलते हैं।)
(पाकिस्तान एंटरटेन करने में कभी फेल नहीं होता।)
इस मुकाबले की बात करें, तो पैंथर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान खान की शतकीय पारी की बदौलत अपने सभी विकेट खोकर 328 रन बनाए थे। जवाबी पारी में डॉल्फिंस की टीम 47 ओवरों में 278 रन पर ढेर हो गई थी। सैम अयूब ने सिर्फ 8 रन बना पाए थे।