फुटबॉल कमेंट्री आइकन पीटर ड्रुरी (Peter Drury) ने हाल ही में पुष्टि की कि वह अगले सप्ताह लंदन में जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) से मुलाकात करेंगे। इस घोषणा के होने के बाद से फैंस दो अलग-अलग खेलों के दिग्गज कमेंटेटर्स को एक साथ कमेंट्री करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि पीटर ड्रुरी को फुटबॉल कमेंट्री का कवि कहा जाता है जो अपने कमेंट्री के अंदाज से मैच को देखने के मजे को दोगुना कर देते हैं। वहीं, हर्षा फैंस के बीच अपने क्रिकेट ज्ञान, सुझावों और बोलने के ढंग के लिए काफी पसंद किये जाते हैं।
भोगले से हाल ही में ट्विटर पर पूछा गया था कि क्या वह ड्रुरी से मिलना चाहेंगे? इसपर फेमस कमेंटेटर ने जवाब देते हुए लिखा,
हाँ। मैं किसी दिन उनसे मिलने की उम्मीद करता हूं।
इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर ड्रुरी के कमेंट्री पार्टनर जिम बेगलिन से हर्षा को उनसे मिलाने का आग्रह किया। इसके जवाब में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
यह मुश्किल हो सकता है क्योंकि हर्षा भोगले को इंग्लैंड की यात्रा करनी होगी या पीटर को भारत की यात्रा करनी होगी। मैं आज रात पीटर के साथ रहूंगा इसलिए मैं उनसे इसका जिक्र करूंगा।
जवाब में, हर्षा भोगले ने कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए लंदन के ओवल में होंगे। फिर फैंस ने बेगलिन से ड्रुरी को इस इवेंट में लाने का आग्रह किया गया।
यूईएफए यूरोपा लीग के फाइनल मैच से पहले शो के दौरान बेगलिन ने ड्रुरी से पूछा कि क्या वह वास्तव में क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले से मिलेंगे? जवाब में उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि हम अगले हफ्ते लंदन में मिलने वाले हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकता, वह मेरे हीरो हैं।
पीटर ड्रुरी द्वारा खुद को अपना हीरो बताये जाने पर हर्षा भोगले ने दी प्रतिक्रिया
दिग्गज फुटबॉलर कमेंटेटर द्वारा अपनी तारीफ सुनने के बाद हर्षा ने फिर से एक ट्वीट करते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वह बहुत स्टाइलिश ढंग से खेल के हर पहलुओं के बारे में बताते हैं। वास्तव में अगले सप्ताह उनसे मिलने और खेल और प्रसारण पर विचार साझा करने के लिए उत्सुक हूँ।'