एडम गिलक्रिस्ट की आँखों में आये आंसू, दो दिग्गजों की याद में रो पड़े

Australia v England - 2nd Test: Day 4
इस साल शेन वॉर्न और एंड्रू सायमंड्स की मृत्यु हो गई थी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आज से बिग बैश लीग (BBL) के 12 सीजन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में फॉक्स क्रिकेट ने एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम के दो पुराने दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) और एंड्रू सायमंड्स (Andrew Symonds) को याद किया। इस साल इन दोनों दिग्गजों की मृत्यु हो गई थी और क्रिकेट जगत को इसका गहरा सदमा लगा था। बिग बैश लीग में वॉर्न और सायमंड्स एक खिलाड़ी के रूप में तो खेल चुके थे लेकिन साथ ही वह इस बड़े टूर्नामेंट में कमेंटेटरों की भूमिका में भी नजर आते थे। इसलिए इन दोनों को याद करते हुए इनके पुराने साथी खिलाड़ी रहे एडम गिलक्रिस्ट की आँखों में आंसू आ गए और वह कैमरे के सामने रो पड़े।

फॉक्स क्रिकेट द्वारा शेयर की गई वीडियो में एडम गिलक्रिस्ट ने शेन वॉर्न और एंड्रू सायमंड्स के बिग बैश लीग के साथ पुराने रिश्तों को लेकर कहा कि, 'हम बिग बैश को बहुत पसंद करते हैं और यह हमारा फेवरेट टूर्नामेंट रहा साथ ही इस टूर्नामेंट में वॉर्न और रॉय (सायमंड्स) भी होते थे। वे हमारे राष्ट्रीय आइकॉन थे, वे हमारे भी आइकॉन थे और हम सबके चाहिते भी थे।' इसके बाद वीडियो में वॉर्न और सायमंड्स के द्वारा बिताये गए कमेंट्री बॉक्स में पलों को याद किया गया, जहाँ दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के साथ और भी खूब मस्ती की थी।

पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन इस साल मार्च महीने में हो गया था। हार्ट अटैक की वजह से वॉर्न का निधन होना बताया गया। शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी। टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वॉर्न दूसरे नम्बर पर थे। वही दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। 46 साल के साइमंड्स अपनी कार से कहीं जा रहे थे और इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications