ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन अब वह दोहा में होने वाले लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) में खेलते हुए नजर आएंगे। बुधवार को लेजेंड्स लीग क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि की है कि दोहा में होने वाले एलएलसी मास्टर्स (LLC Masters) में आरोन फिंच भी खेलते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि आरोन फिंच ने 6 फरवरी 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के कुल 254 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मैच शामिल हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टी-20 मैच और 55 वनडे मैचों में कप्तानी भी की है।
आरोन फिंच ने एलएलसी मास्टर से जुड़ने के बाद कहा कि,
"मैं लेजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह एक शानदार शुरुआत है और मैं हाई-क्वालिटी वाले पुराने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।"
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के को-फाउंडर और सीईओ ने कहा कि,
"जब हमने लेजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत की तो, हमे पता था कि हम उन हर एक खिलाड़ी को फिल्ड में वापस लेकर आएंगे, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनमें से ज्यादातर क्रिकेटर्स या तो कॉमेंटेटर्स बन गए हैं या कोच या फिर खुद की क्रिकेट एकेडमी खोल ली है, जबकि खुद उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। यहां तक कि फैन्स भी उन्हें दोबारा मैदान में देखना चाहते हैं। हम आरोन के हमारे साथ जुड़ने और उनके एलएलसी मास्टर के खेलने के फैसले से हमें काफी खुशी और संतुष्टि हुई है।"
इरफान पठान और श्रीसंत भी आएंगे नजर
एलएलसी मास्टर में आरोन फिंच के अलावा भी कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जिनमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे। अभी तक के कंफर्म खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें इयोर मॉर्गन, इरफान पठान, शोएब अख़्तर, क्रिस गेल और एस श्रीसंत शामिल हैं। इसके अलावा अब्दुल रज्ज़ाक और इसुरु उडाना भी पहली बार लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।