ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम (Australia) के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) ने आज प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टिम पेन ने अपना आखिरी मुकाबला शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ खेला है। 38 वर्षीय टिम ने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा नहीं की लेकिन उनकी टीम के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सुनिश्चित किया कि यह टिम पेन का आखिरी प्रथम श्रेणी मुकाबला था। मैच के अंत में उनकी घरेलू टीम तस्मानिया ने उन्हें गार्ड ऑफ़ हॉनर से भी सम्मानित किया।
तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि, 'वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। मुझे लगता है उन्होंने 22 साल से पेशेवर क्रिकेट खेला है और यह काफी जबरदस्त रहा कि वह इतने लम्बे समय तक खेल पाए। हालांकि विकेट के पीछे अब वह नहीं रहेंगे तो हम उन्हें याद करेंगे। मुझे लगता है कि जो भी खिलाड़ी उनके साथ खेला है वह यही कहेगा कि ऑस्ट्रेलिया में उनके जैसा विकेटकीपर नहीं हुआ है। हम बेहद सौभाग्यशाली है और हमें उन्हें आगामी भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देते हैं।'
आपको बता दें कि टिम पेन ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाहर वह अन्दर-बाहर होते रहे लेकिन साल 2018 में उन्होंने मुश्किल हालातों में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाली, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सैंडपेपर विवाद घटित हुआ। वह कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे लेकिन 2021 के अंत में उनके ऊपर एक महिला ने शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके स्थान पर पैट कमिंस को यह जिम्मेदारी दी गई। टिम पेन ने प्रथम श्रेणी में 154 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए और तस्मानिया की तरफ से 95 मुकाबले खेले हैं।