ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा ही कि टीम इंडिया (Team India) के कोच पद की जिम्मेदारी का प्रस्ताव उन्हें भी मिला था लेकिन ज्यादा वर्कलोड होने के चलते उन्होंने यह ऑफर लेने से मना कर दिया था। आईपीएल में रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच है और इस दौरान उन्हें टीम इंडिया के मुख्य कोच का भार सँभालने के लिए ऑफर दिया गया था। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2021 के बाद खत्म हुआ था और उनके स्थान पर पूर्व दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया है।
The Grade Cricketer पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने इस बात से पर्दा उठाया और कहा कि, 'टीम इंडिया के कोच की भूमिका में मैं 300 दिन भारत में रहता। हाँ, देखिए मैंने आईपीएल के दौरान कुछ लोगों के साथ इस बारे में कुछ बातचीत की थी। आप जानते हैं कि जिन लोगों से मैंने बात की थी, वे इसे करने के लिए एक रास्ता खोजने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैंने कहा था कि मैं कोच नहीं कर सकता। अगर मैं ऑफर लेता तो आईपीएल की कोचिंग, चैनल 7 जैसी चीजें छोड़नी होंगी, जबकि यह सही नहीं था। लेकिन यह अच्छा है कि लोग सोचते हैं कि आप इन बड़े कामों को करने में सक्षम हो सकते हैं।'
राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी
रिकी पोंटिंग ने भी आश्चर्य व्यक्त किया कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया गया जिसपर उन्होंने कहा कि, 'मुझे आश्चर्य है कि द्रविड़ को कोच बनाया गया है। अपनी अंडर-19 भूमिका या अपनी अकादमी की भूमिका में वह कितने खुश थे। मैं उनके पारिवारिक जीवन के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि उनके छोटे बच्चे हैं, कम से कम एक तो। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि जिन लोगों से मैंने बात की वे यह सुनिश्चित करने जा रहे थे कि उन्हें बिल्कुल सही व्यक्ति मिले, इसलिए वे द्रविड़ को ऐसा करने के लिए मना पाते।'