ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने में पूर्व तेज गेंदबाज को कोई दिलचस्पी नहीं

जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने की इच्छा नहीं जताई है
जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने की इच्छा नहीं जताई है

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के कोच पद से हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी नाराजगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रति जाहिर की है, जिसमें शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट जैसी कई बड़े नाम शामिल है। लेकिन बयानों से दूसरी तरफ टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को लैंगर के स्थान पर टीम के हेड कोच का पद देने की खबरे सामने आने लगी थी, जिसपर उन्होंने अब स्पष्ट रूप से बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने की इच्छा नहीं जताई है।

Ad

Cricket.com.au से बातचीत करते हुए जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि, 'मैं किसी भी पद के लिए खुद को तैयार नहीं कर रहा हूं। मैं दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मुझे यहां बहुत काम करना है और मैं इसे पूरी तरह से पसंद कर रहा हूं।' कोच बनने की इच्छा न जताते हुए उन्होंने कहा है कि, 'इस तरह से सोचा जाना अच्छा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मुझे यहां दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे बड़ी जॉब मिली है और मुझे एक और भूमिका बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ भी मिली हुई है। इसलिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और उन पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।'

जस्टिन लैंगर के जाने के बाद उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि हर कोई इस बात से काफी निराश है कि यह सब कैसे किया गया है। जस्टिन ने खुद को बहुत अच्छी तरह से संभाला लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी की राय है कि चीजों को शायद थोड़ा बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। हम नहीं जानते कि दोनों पक्षों के बीच पीछे क्या चल रहा है, क्या वर्तमान खिलाड़ी जस्टिन के पास गए। मुझे केवल इतना पता है कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा काम किया है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications