टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने चुने विश्व कप के अपने 15 खिलाड़ी, कई चौंकाने वाले नामों को किया शामिल

Barbados India West Indies Cricket
एमएसके प्रसाद ने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में जगह दी है

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की फाइनल टीम का ऐलान होने से पहले क्रिकेट के जानकर और विशेषज्ञ अपनी–अपनी पसंद की टीम इंडिया का चुनाव कर रहें हैं और बता रहें है कि उनके हिसाब कौनसी ऐसी सर्वश्रेष्ठ टीम होगी जो विश्व कप का ताज अपने सर सजा लेगी। इसी कड़ी में भारत के पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने भी वनडे विश्व कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो इस सबसे बड़े क्रिकेट के टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रसाद ने 15 सदस्यीय अपनी इस टीम में तिलक वर्मा, संजू सैमसन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं चुना है। जबकि उन्होंने इस टीम में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को जगह दी है। प्रसाद ने अपनी इस टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी नहीं शामिल किया है।

भारत में आयोजित होने जा रहे विश्व कप का आरंभ 5 अक्टूबर से होगा जहां पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।

बता दें कि हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम, प्रसाद की चुनी हुई टीम से थोड़ी अलग है, जहां 17 सदस्यी इस स्क्वाड में ना तो अश्विन और ना ही चहल को जगह दी गई है, जबकि इस टीम में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जगह बनाने में कामयाब रहें हैं। वहीं संजू सैमसन को एशिया कप की टीम रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

एमएसके प्रसाद की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम कुछ इस प्रकार:

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इशान किशन (रिजर्व खिलाड़ी)।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now