जेम्स एंडरसन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा - 'अब भी उनमें खेलेने की जबरदस्त भूख'

वे अब भी खेल का मजा ले रहें हैं: स्टुअर्ट ब्रॉड
जेम्स एंडरसन अब भी खेल का मजा ले रहें हैं : स्टुअर्ट ब्रॉड

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपने गेंदबाजी जोड़ीदार जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर बड़ी बात कही है। ब्रॉड ने कहा है कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट के आंकड़े को पूरे करने के लिए उत्सुक होंगे। ब्रॉड ने ये भी कहा कि भले ही दिग्गज गेंदबाज 41 वर्ष के हो गए हों मगर वे अभी थोड़ा और लंबा खेलने के लिए प्रयाप्त रूप से अच्छे हैं।

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के आंकड़े से केवल दस विकेट दूर हैं। फिलहाल वे 183 टेस्ट मैच की 341 पारियों में 690 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

मुझे पता है कि 700 विकेट का आंकड़ा उनके दिमाग में चल रहा होगा- स्टुअर्ट ब्रॉड

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने एंडरसन का समर्थन किया और कहा,

उन्हें कुछ विकेट्स लेने हैं। और मुझे पता है कि उनके दिमाग में 700 टेस्ट विकेट लेने की उत्सुकता होगी। इस क्लब में शामिल होना शानदार होगा अगर वो शामिल हो पाए तो। हम सब उम्मीद करेंगे कि वो ऐसा कर पाए।

ब्रॉड ने आगे एंडरसन की शारीरिक स्तिथि और आगे खेल में बने रहने पर बात की और कहा,

वो 41 साल के हैं लेकिन अब भी काफी अच्छा कर रहें हैं। शारीरिक रूप से वे अब भी काफी अच्छी स्तिथि में हैं। वे अब भी खेल का मजा ले रहें हैं और उनमें आज भी खेलने की जबरदस्त भूख है। हमने कमेंट्री के कुछ कार्यकाल साथ में किए थे और हमने इस वक्त का लुत्फ उठाया था। उम्मीद करता हूं कि भविष्य में ये कुछ आने वाली चीजों के संकेत हो सकते हैं।

बता दें कि 37 वर्षीय ब्रॉड ने हाल ही में सम्पन्न हुई एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment