इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

England v West Indies - ICC Men
इयोन मोर्गन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इयोन मोर्गन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन उन्होंने टी20 लीग्स में खेलना जारी रखा था लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई SA20 टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से हिस्सा लिया था, जहाँ उनकी टीम को सेमीफाइनल में हार नसीब हुई थी।

Ad

इयोन मोर्गन ने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये की, जहाँ उन्होंने ट्विटर पर एक लम्बा पोस्ट शेयर किया और लिखा कि मैं बड़े ही गर्व के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूँ। काफी सोच विचार करके मैंने फैसला लिया है कि अब क्रिकेट से दूरी बनाने का सही समय आ गया है। इंग्लैंड में साल 2005 में जाने के बाद मैंने मिडिलसेक्स को ज्वाइन किया और अब अंत में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मैंने हर एक पल को जिया है।

इयोन मोर्गन ने परिवार और दोस्तों का धन्यवाद देते हुए आगे कहा कि हर एक खिलाड़ी के जीवन में उतार चढ़ाव आते है लेकिन इस दौरान मेरे परिवार वालों और दोस्तों ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं सबसे पहले अपनी पत्नी तारा, अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैंने अपने साथी खिलाड़ी, कोच, फैन्स और जिन्होंने मुझे पीछे से काफी सहयोग किया उनका आभार जताना चाहता हूँ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैंने अपने परिवर वालों के साथ ज्यादा समय व्यतीत किया है। अपने क्रिकेट करियर के बाद मैं क्रिकेट से ब्रॉडकास्टर, कमेंटेटर और एनालिस्ट के जरिये जुड़ा रहूँगा।

35 वर्षीय मोर्गन इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ इस फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मोर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications