"राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के काबिल नहीं थे, इसलिए मैं उनसे लड़ता था"

राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा था कि आप ही एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने उस दीवार को गिराया है -डेरमोट रीव
राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा था कि आप ही एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने उस दीवार को गिराया है -डेरमोट रीव

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को शांत और सुलझे हुए व्यक्तित्व का खिलाड़ी माना जाता था और उनका यह व्यक्तित्व अभी भी बरक़रार है। इंग्लैंड (England) के पूर्व खिलाड़ी डेरमोट रीव (Dermot Reeve) ने राहुल द्रविड़ के खिलाफ हुई स्लेजिंग और विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के खिलाफ अपने रिश्तों को लेकर खुलासा किया है। डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भारत की दीवार राहुल द्रविड़ को बहुत उकसाया था।

Ad

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले डेरमोट रीव ने राहुल द्रविड़ को गुस्सा दिलाने वाली बात को लेकर खुलासा किया और बताया कि, 'वह भारत की दीवार थे। उन्होंने मुझसे कहा, "आप ही एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने उस दीवार को गिराया है। तुमने मुझे बहुत उकसाया है। डेरमोट रीव का मानना था कि, 'राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के काबिल नहीं थे इसलिए मैं उनसे लड़ता था।'

डेरमोट रीव ने बताया कि वो राहुल द्रविड़ के प्रति कैसी सोच रखते थे और उन्हें कैसे स्लेज करते थे। उन्होंने बताया कि, 'यह आदमी कभी भारत के लिए कैसे खेला? चयन समिति में जरुर उनका परिवार रहा होगा। उसे कोई शॉट खेलने को नहीं मिला है। वह बस ब्लॉक कर देता है। मैं और स्लेज करता गया। और वह आउट हो गए। इस तरह की बातों से मुझे बहुत नापसंद किया गया। लेकिन मैं वहां दोस्त बनाने के लिए नहीं था, हम वहां मैच जीतने के लिए थे।

डेरमोट रीव ने ब्रायन लारा को लेकर भी कहा कि उनके और लारा के बीच भी अच्छा सम्बन्ध नहीं था। लेकिन 1994 का सीजन ज्यादा अजीबोगरीब रहा। ब्रायन लारा के एजेंट ने मुझसे कहा था कि लारा आपको पसंद नहीं करते और मुझे ऐसा लगता था कि लारा मैदान पर मुझे कम आंकते थे। लेकिन मेरे और लारा के बीच अब सम्बन्ध पहले के मुकाबले अच्छे हैं।

राहुल द्रविड़ हाल ही में टीम इंडिया के कोच के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। जहाँ टीम ने एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की तो टी20 सीरीज में टीम को हार मिली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications