Photo - PM Narendra Modi Twitterइंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pieteresen) ने भारत के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक हार्दिक नोट लिखा है। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने 'भारत के दोस्तों' को देश के प्रति स्नेह के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं। इस शुभकामना को मिलने के बाद केविन पीटरसन ने एक ट्वीट पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि 2003 में अपनी पहली यात्रा के बाद से उन्हें भारत देश से प्यार हो गया था।ओमान के शहर मस्कट में इस समय केविन पीटरसन Legends League Cricket में वर्ल्ड जायन्ट्स टीम की तरफ से हिस्सा ले रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिले दोस्ती पत्र पर उन्होंने ट्विटर पर पत्र के फोटो शेयर किये और लिखा है कि, 'प्रिय श्री नरेंद्र मोदी, मुझे आपके द्वारा भेजे गए पत्र में मिले अच्छे शब्दों के लिए धन्यवाद। 2003 में भारत में कदम रखने के बाद से ही मुझे हर यात्रा पर आपके देश से प्यार हो गया है। हाल ही में मुझसे पूछा गया था, 'आपको भारत के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है' और मेरा जवाब आसान था - यहाँ के लोग।'Kevin Pietersen🦏@KP24Dear, Mr @narendramodi,Thanks for the incredibly kind words in your letter to me. Ever since stepping foot in India in 2003, I’ve grown more in love with your country on every visit. I was recently asked, ‘what do you most like about India’ & my answer was easy - THE PEOPLE 1/28:52 AM · Jan 28, 2022430034165Dear, Mr @narendramodi,Thanks for the incredibly kind words in your letter to me. Ever since stepping foot in India in 2003, I’ve grown more in love with your country on every visit. I was recently asked, ‘what do you most like about India’ & my answer was easy - THE PEOPLE 1/2 https://t.co/fHvMMWi4Miकेविन पीटरसन ने इस सन्दर्भ में आगे लिखा कि एक दो दिन पहले मनाये गए गणतंत्र दिवस के लिए सभी भारतीयों को शुभकामनाएं। एक गौरवान्वित देश और विश्व स्तर पर एक पॉवरहाउस। मैं आपसे जल्द ही व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए उत्सुक हूं और एक वैश्विक देश के रूप में भारत द्वारा अपने वन्यजीवों की रक्षा करने में आपका धन्यवाद! आपको मेरी शुभकामनाएं।Kevin Pietersen🦏@KP24Happy Republic Day to all Indians for a couple days ago. A proud country & a powerhouse globally! I look forward to meeting you in person soon, to thank you for how India is a global leader in protecting its wildlife! My best wishes! 🏽8:52 AM · Jan 28, 202211008938Happy Republic Day to all Indians for a couple days ago. A proud country & a powerhouse globally! I look forward to meeting you in person soon, to thank you for how India is a global leader in protecting its wildlife! My best wishes! 🙏🏽 https://t.co/oxcwWEgmuXआपको बता दें कि केविन पीटरसन ने कई मौकों पर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है, जिसमें भारत देश द्वारा पहुंचाई गई वैक्सीन शामिल हो या फिर यहाँ की वाइल्डलाइफ को सुरक्षित रखना हो। केविन पीटरसन आईपीएल में भी भारत आते हैं और एक कमेंटेटर के रूप में कार्यरत रहते हैं।