'इस वर्ल्ड कप में भारत को रोक पाना मुश्किल होगा', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी

India Australia Cricket
भारत और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का मानना है कि इस बार के वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अगर भारत (Indian Cricket Team) ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला तो, उन्हें रोकना काफी मुश्किल होगा। वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं, और टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच में खेला जाएगा।

Ad

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनने का दो प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा कि,

"अगर इंग्लैंड अपना वर्ल्ड कप खिताब बरकरार रखने में कामयाब होता है, तो यह उनके द्वारा किया गया एक अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा। लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि अगर भारत इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलती है, तो उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, जोस बटलर के पास निश्चित रूप से बड़े-बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखने वाली, और सभी टीमों को कड़ी चुनौती देने वाली टीम जरूर है, लेकिन मेरे ख्याल से मेज़बान और वनडे की नंबर-वन टीम होने के नाते भारत के सामने चुनौती पेश करना एक कठिन काम होगा।"

ब्रॉड ने बताई इंग्लैंड क्रिकेट टीम की परेशानी

ब्रॉड ने इसके आगे बताया कि कैसे उनकी टीम को हर मैच के लिए दूसरे शहर में जाने का नुकसान होगा। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए अपने कॉलम में लिखा कि,

"इंग्लैंड के लिए कोई बहाना बनाए बिना, इमानदारी से कहूं तो उन्हें काफी कठिन टास्क मिला है। वो एक ही जगह पर दो मैच भी नहीं खेलेंगे। उन्हें हर मैच के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाना होगा, जबकि दूसरों के पास ऐसा करने की सुविधा है कि वो एक हफ्ते के लिए किसी एक जगह पर रहकर दो मैच खेल सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड ऐसा नहीं कर सकती।"

बहरहाल, अब देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का तो मानना है कि भारत और इंग्लैंड की इस वर्ल्ड कप के फाइनल में जाएंगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications