भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के बीच एक ख़ास मुलकात होने वाली है। इस अहम खबर की जानकारी दोनों खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। एबी डीविलियर्स इस समय भारत में मौजूद है, जिसकी सूचना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने हाल ही के दिनों में दी थी और अब सचिन और एबी डीविलियर्स भी एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब है।
सचिन तेंदुलकर ने इन्स्टाग्राम पर अपनी और एबी डीविलियर्स की फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'एबी डीविलियर्स आपके लिए मेरी भावना एकसमान है। आप मेरे बगल वाले कमरे में बैठे हैं और हम मिलने के लिए तैयार हैं। बस मैदान पर अंपायर का जाने का इन्तजार है, इसलिए जल्द ही मिलते है।' सचिन के साथ एबी डीविलियर्स ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'सचिन तेंदुलकर से मिलने का इंतजार करते हुए उत्साह से भर गया हूँ। उनसे मिलने के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूँ। जिस तरह से उन्होंने अपने खेल के दिनों में खुद को मैदान और मैदान के बाहर स्थापित किया है वह अविश्वसनीय से कम नहीं था। उनके रिटायरमेंट के बाद से कुछ भी नहीं बदला है और वह अभी भी मेरे सहित दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।'
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने हाल ही में भारत पहुँचने का अपना कारण बताया था। वह आगामी आईपीएल के लिए आरसीबी टीम के लिए तैयारियां कर रहें हैं। ऐसे में बैंगलोर के फैन्स के लिए यह एक बड़ी खबर है। हालांकि वह अगले सीजन टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि वह टीम के साथ किसी न किसी अहम रोल में जुड़ेंगे। आईपीएल के कारण एबी डीविलियर्स को भारत में बेहद पसंद किया जाता है।