वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को इंदौर टेस्ट में मात देकर इस फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है और अब निगाहें टीम इंडिया और श्रीलंका के प्रदर्शन पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच शुरू हुआ तो न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम का भी पहला टेस्ट मुकाबला आज से शुरू हुआ है। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भविष्यवाणी की है कि श्रीलंका न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पायेगा और फाइनल में भारतीय टीम ही जगह बनाएगी।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के दौरान संजय मांजरेकर ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'इस टेस्ट मैच में बहुत कुछ होने वाला है। यह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत पहुंचने के कगार पर है। लेकिन मुझे लगता है कि भारत फाइनल पहुंच जाएगा। मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हराने में सक्षम है। इसलिए मेरा मानना है कि भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। लेकिन, आपको अभी भी आधिकारिक तौर पर वहां पहुंचना है। साथ ही सीरीज भी रोमांचक हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में शानदार वापसी की थी।'
आपको बता दें कि अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि सही साबित हुआ है। मेहमान टीम ने 150 से अधिक रन जोड़ लिए है और कुल 4 विकेट गंवाएं है वहीँ बात अगर न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच की करें तो श्रीलंका ने पहले दिन अपना दबदबा कायम किया है दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 305 रन बना लिए है। श्रीलंका को इस तरह की मजबूत शुरुआत देने में कुसल मेंडिस ने 87 रन और कप्तान करुनारत्ने ने 50 रनों का अहम योगदान दिया है।