वसीम जाफ़र ने ट्विटर के मालिक से पूछा अहम सवाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को बताया मनहूस

वसीम जाफर ने परोक्ष रूप से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को निशाना बनाया है
वसीम जाफर ने परोक्ष रूप से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को निशाना बनाया है

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीदा है। इसके साथ ही उन्होंने नए नियमों को ट्विटर यूजर्स के सामने रखा है, जिसमें वेरीफाइड ट्विटर यूजर को एक महीने का 8 डॉलर की कीमत अपने ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी। दुनिया भर में चल रहे इस विरोध के बाद एलन मस्क अपने इस फैसले पर कायम है। इस खबर के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एलन मस्क (Elon Musk) को मेंशन करते हुए अहम सवाल पूछा है, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को निशाना बनाया है और उनके साथ मजे लिए है।

वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत चलती रही है। हालांकि दोनों किसी भी विषय को लेकर गंभीर नहीं होते और एक दूसरे का मजाक बनाते रहते है। इसलिए वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हाय एलन मस्क, मैं समझता हूं कि सत्यापित (वेरीफाइड) ट्वीटर यूजर के लिए शुल्क प्रति माह 8 डॉलर होगा। क्या मैं पूछ सकता हूं कि सत्यापित जिंक्सर्स (बदकिस्मत) के लिए यह कितना होगा? एक दोस्त के लिए पूछना है।' वसीम जाफर के इस ट्वीट पर माइकल वॉन ने भी रिप्लाई देते हुए अपना रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि माइकल वॉन का अनुमान बेहद ही ख़राब रहता है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवम्बर को टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जायेगा। इसलिए माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच आने वाले कुछ दिनों में ट्विटर पर मजेदार बातचीत देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों की टीम एक दूसरे से सेमीफाइनल भिड़ती हुई नजर आएगी। सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारतीय टीम ने टॉप पर फिनिश किया तो ग्रुप 1 में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रही।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications