'भारत और इस टीम के बीच होगा T20 World Cup फाइनल' पूर्व भारतीय कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 ग्रुप स्टेज के मैच अब अंतिम चरण की तरफ अग्रसर है। हर दिन हो रहे मुकाबलों के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दोनों ग्रुपों से सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों पर भी सभी की नजरें बनी हुई हैं। भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने भी बड़ी भविष्यवाणी करते हुए चार सेमीफाइनलिस्ट और फाइनल में खेलने वाली दो टीमों के नाम बताये है।

मिताली राज ने स्टार स्पोर्ट्स पर यह अनुमान लगाया है कि, 'मेरे अनुसार ग्रुप 2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका व ग्रुप 1 से न्यूज़ीलैंड के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी। साथ ही फाइनल में निसंदेह टीम इंडिया होगी, तो दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड टीम होगी। आपको बता दें कि मिताली राज ने हाल ही स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम ज्वाइन की है। इस साल हुए महिला वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद से उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में अपना डेब्यू किया है।

ग्रुप 2 में इस समय दक्षिण अफ्रीका पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर चल रही रही है, तो ग्रुप 1 में न्यूज़ीलैंड 5 अंकों के साथ पहले व ऑस्ट्रेलिया भी 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत के अभी दो मुकाबले शेष है, जिनमें कल टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एडिलेड के मैदान पर बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। 6 नवम्बर को जिम्बाब्वे के विरुद्ध कप्तान रोहित शर्मा के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। आपको बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड के द ओवल में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें 1 लाख के करीब दर्शक आयेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now