भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल के बाद से ब्रेक पर हैं। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज (WI vs IND) का दौरा करेगी। जहाँ टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। 12 जुलाई से इस दौरे का आगाज होगा। भारतीय खिलाड़ी इन दिनों ब्रेक पर हैं। वहीं, विराट कोहली जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से कोहली सोशल मीडिया पर रहस्मयी पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसे लेकर वह काफी चर्चा में हैं। बीते दिन कोहली ने फिर से अध्यात्म से जुड़ा एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया।
विराट कोहली इन दिनों इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं जिनका मतलब काफी गहरा निकलता है। वह आए दिन कुछ ऐसी स्टोरी इंस्टा पर शेयर करते हैं जिसमें काफी डीप बाते लिखीं होती हैं। फैंस भी दुविधा में हैं आखिर कोहली ऐसी पोस्ट क्यों साझा कर रहे हैं। 20 जून बुधवार को उन्होंने जो स्टोरी इंस्टा पर डाली उसपर लिखा था,
मन संदेह में रहता है। दिल भरोसे में रहता है। विश्वास वह सेतु है जो अहंकार मन को मुक्ति की ओर ले जाता है।
IPL 2023 में हिट और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप रहे विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर बोला था। कोहली ने खेले गए 14 मैचों में 53.25 की शानदार औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 639 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।
उनके इस गजब के फॉर्म को देखते हे टीम और फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में काफी उम्मीदें थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह दोनों पारियों में कुल 63 रन ही बना पाए। अगर कोहली का बल्ला चला होता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। फैंस अब यही उम्मीद करेंगे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चले।