भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। इस कारण वह भारत लौट चुके हैं। भारत लौटने के साथ ही विराट कोहली ने नए लुक आजमाया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली हेयरकट लेते हुए नजर आ रहे हैं। विराट अब आगामी एशिया कप में इस नए लुक में नजर आएंगे।विराट कोहली ने लिया हेयरकटवेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत पहुंचे विराट कोहली ने हेयरकट लिया है। उनके हेयरकट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। विराट का हेयरकट काफई कुल लग रहा है। फैंस को विराट को यह नया लुक काफी पसंद भी आ रहा है। अब विराट कोहली आगामी एशिया कप में इसी नए लुक के साथ नजर आएंगे। विराट कोहली के नए हेयरकट का वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। यह वीडियो विराट कोहली फैन कल्ब ने शेयर किया है।Virat Kohli Fan Club@Trend_VKohliVirat Kohli new hair cut ‍♂️ pic.twitter.com/hdbayilVSL1988188Virat Kohli new hair cut 💇‍♂️ pic.twitter.com/hdbayilVSLआपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से भारत लौटे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। विराट कोहली ने विंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच और 1 वनडे मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया तो केवलमात्र वनडे मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।हालांकि इस सीरीज के बाद उन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। जिस कारण कोहली वेस्टइंडीज से भारत लौट चुके हैं। विराट कोहली टीम इंडिया के साथ आयरलैंड दौरे पर भी नहीं जाएंगे जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। अब फैंस को विराट कोहली के बल्ले का जादू एशिया कप 2023 में नजर आएगा। विराट कोहली की वापसी अब इसी टूर्नामेंट से होगी। फैंस को यही उम्मीद है कि एशिया कप में विराट का बल्ला जमकर चलेगा।