‘T20 World Cup में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रहना जरूरी’, पूर्व भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात 

Sri Lanka v India - Asia Cup
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम को जिताना चाहेंगे वर्ल्ड कप

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज के समाप्ति के बाद भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका जाना है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस वर्ल्ड कप में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खेलेंगे की नहीं। इसे लेकर अब पूर्व भारतीय महिला कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रह चुकीं अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का होना टीम के लिए काफी जरूरी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा कि ‘जब आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी होते हैं तो आप उनकी क्षमता और उपयोग को लेकर कोई सवाल नहीं करते हैं। टीम के आत्मविश्वास उनके होने से ही बढ़ जाता है। उन्होंने सब कुछ हासिल किया। उन्होंने पूरी दुनिया को हराया है। भारत को बिल्कुल रोहित शर्मा और विराट कोहली की जरूरत होगी।’

अंजुम चोपड़ा ने रिंकू सिंह को लेकर भी बात करते हुए कहा कि ‘जिस तरह से रिंकू सिंह प्रदर्शन कर रहे हैं वह बहुत अच्छे दिख रहे हैं। हमें यह देखना होगा कि जिस दिन वह असफलता का सामना करेंगे उसके बाद वह कितना टिक पाएंगे और कैसे वापसी करते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पूरा देश प्यार करता है। यशस्वी जायसवाल भी एक और नाम हैं। अंडर-19 टीम से आकर फिर आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन और अब भारतीय टीम में शानदार दिख रहे हैं।’

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी। मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा ही इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जो साल 2007 में भारत के टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में रोहित इस बार अपनी कप्तानी में टीम दूसरा खिताब दिलाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now