'जसप्रीत बुमराह की चोट और रिकवरी के बारे में जानना चाहता हूँ', भारतीय खिलाड़ी ने उठाये बड़े सवाल

New Zealand v India - T20: Game 1
NCA के ट्रेनर्स, फिजियो और वीवीएस लक्ष्मण को ध्यान रखना चाहिए - कैफ

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितम्बर महीने से मैदान से दूर हैं। पीठ की गंभीर चोट के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा और हाल ही में चोट के लिए हुई सर्जरी के चलते उन्हें आईपीएल (IPL 2023) से भी बाहर होना पड़ा था। हालांकि सर्जरी से पहले उन्हें कई मौकों पर टीम इंडिया में शामिल किया गया लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया और अब वह लम्बे समय के लिए बाहर बैठे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बुमराह की चोट और रिकवरी टाइम को लेकर बड़ा सवाल पूछा है।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने भारतीय क्रिकेट को दोष दिया है और जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कई अहम सवाल पूछे हैं, जिन पर खुल कर बात होनी चाहिए। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैंने सिस्टम में खामियां देखी हैं। खिलाड़ियों को मैच के लिए चयनित किया जाता है और अंत में उन्हें वापस हटा दिया जाता है क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं होते। यह बुमराह के साथ देखने को मिला है और कई बार मोहम्मद शमी के साथ भी हो चुका है। इसलिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के ट्रेनर्स, फिजियो और वीवीएस लक्ष्मण को इसके बारे में ध्यान रखना चाहिए। यह उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छा नहीं है, जो बुमराह को खेलता हुआ देखना चाहते हैं। मुझे लगता है यह एक गंभीर विषय है और टीम मैनेजमेंट को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।'

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, 'इसलिए सिस्टम में एक पारदर्शिता होनी चाहिए और फिट घोषित किए जाने से पहले खिलाड़ियों का ठीक से परीक्षण किया जाना चाहिए। बुमराह प्रशंसक के रूप में, मैं जानना चाहता हूं कि उन्हें क्या चोट लगी है, उनके ठीक होने का समय क्या है और भी कई सारे सवाल हैं। इसलिए उन्हें इस पारदर्शिता को थोड़ा बताना चाहिए और सटीक मामला सामने रखना चाहिए।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now