मुम्बई टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में उम्मीदों से बढ़कर बल्लेबाजी की है और उनका नाम टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार लिया जा रहा है। लेकिन आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका नाम टेस्ट टीम में नहीं आया जिसको लेकर चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई है इस लिस्ट में अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम जुड़ गया है प्रसाद ने सरफराज खान की हाल ही में दिल्ली के खिलाफ लगाई गई सेंचुरी को शेयर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है
वेंकटेश प्रसाद ने सरफराज के प्रति हुए नाइंसाफी की बात की और ट्वीट करते हुए लिखा कि तीन ब्लॉकबस्टर घरेलू सीजन के बावजूद टेस्ट टीम में उनका न होना न केवल सरफराज खान के लिए अनुचित है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट के लिए एक गाली है, जैसे कि यह मंच कोई मायने ही नहीं रखता है। सरफराज खान रन बनाने के लिए फिट बल्लेबाज है। जहां तक शरीर के वजन की बात है तो कई ऐसे हैं जिनका वजन कई किलो अधिक है सरफराज खान पिछले दो रणजी सत्रों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और भारतीय घरेलू क्रिकेट में दो सीजन 900+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
डॉन ब्रैडमैन से हुई तुलना पर सरफराज खान ने दिया बड़ा बयान
क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन से सरफराज खान की तुलना हुई जिसको लेकर उन्होंने दिल की बात कही। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'यह तुलना मुझे खुशी देता है कि मैं पिछले तीन सीजन में उनके (ब्रैडमैन के) रिकॉर्ड के करीब रहा हूं। यह हमेशा एक जैसा नहीं रहेगा, लेकिन मैं अभी उसके आसपास रहकर खुश हूं। सरफराज खान ने 80 से अधिक के औसत से प्रथम श्रेणी में रन बनायें हैं जबकि डॉन ब्रैडमैन का औसत 95 से ज्यादा था इसलिए उनकी तुलना ब्रैडमैन से की जा रही है।