'शार्दुल ठाकुर तीसरे गेंदबाज के रूप में नंबर 1 विकल्प हैं', पूर्व भारतीय दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
New Zealand v India - 1st ODI
शार्दुल एक कोशिश करने वाले खिलाड़ी हैं - जाफर

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 90 रनों से जीत कर सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। भारत की इस जीत में सबसे अहम किरदार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने निभाया। उन्होंने बल्ले से 25 रनों का योगदान दिया ही साथ ही गेंदबाजी में 3 विकेट अहम पड़ाव पर झटके जिससे भारतीय टीम ने मैच में वापसी की और वाइटवॉश करने में कामयाब पाई। शार्दुल को इस शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया के तीसरे गेंदबाज के रूप में नंबर एक विकल्प बताया है।

ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'वर्तमान समय में मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर ही वो खिलाड़ी हैं जो बल्ले और तेज गेंदबाज से टीम में योगदान दे पाएं क्योंकि दीपक चाहर फ़िलहाल कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हम ठाकुर के फिटनेस लेवल के बारे में नहीं जानते लेकिन जब वह फॉर्म में वापस आते हैं तो शायद वह भी उन दावेदारों में से एक होते हैं। वह नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं और नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए तीसरे गेंदबाज के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर शायद नंबर 1 पसंद हैं और फिर उसके बाद दीपक चाहर हैं।'

पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने शार्दुल ठाकुर की स्किल और उनके कभी हार न मानने वाले व्यक्तित्व को लेकर आगे कहा कि, 'शार्दुल ठाकुर में महत्वपूर्ण विकेट लेने की क्षमता है। वह उन लोगों में से एक हैं जो कोशिश करते रहते हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है। वह पटकी हुई छोटी गेंद का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। उनके पास नक्कल गेंद है, जिसका इस्तेमाल करना वह जानते हैं। उन्हें बड़े विकेट लेने की आदत है जो मुझे आश्चर्य नहीं करता। वह एक कोशिश करने वाले खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Rahul