इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का रोमांच अपने चरम पर है। हर दिन लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। आईपीएल 2024 में केकेआर (KKR) ने भी कमाल की शुरुआत की है और अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात दी थी। हालांकि इस लीग के बीच पूर्व केकेआर ऑलराउंडर डेविड वीजा (David Wiese) ने कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया जो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
हिटमैन द फायर पॉडकास्ट में पहुंचे डेविड वीजा ने केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को लेकर कहा कि, ‘टीम में पर्दे के पीछे कुछ चीजें चल रही थी। खिलाड़ी कुछ चीजों से खुश नहीं थे और कई बार यह एक कठिन चेंजिंग रूम बन गया था। एक नए कोच आए थे और वह चीजों को अपने तरीके से करना चाह रहे थे। जो खिलाड़ियों को अच्छा नहीं लग रहा था।’
डेविड वीजा ने आगे कहा कि, ‘खिलाड़ी निराश थे क्योंकि बहुत कुछ बदल गया था और कोच उन चीजों को लेकर आए जिनके बारे में उन्हें लगता था कि सफलता मिलेगी। वह भारत में एक कड़े कोच और नियम से चलने वाले माने जाते हैं। विदेशी खिलाड़ी जो पूरी दुनिया में खेलते हैं वह यह नहीं चाहते हैं कि कोई उनके पास आए और यह बताए कि आपको कैसे व्यवहार करना है, क्या पहनना है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं जो काफी जिद्दी थे और मेरे से ज्यादा जिद्दी होते हैं।’
केकेआर आईपीएल 2023 में 14 मुकाबलों में 6 जीत के साथ 12 प्वाइंट तक पहुंच पाई थी। टीम अपने औसत प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि इस बार केकेआर की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम को हेड कोच चंद्रकांत पंडित के अलावा मेंटोंर के रूप में गौतम गंभीर का भी साथ मिला है। ऐसे में इस बार टीम अपने तीसरे खिताब को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी।