'यदि उमरान मलिक मेरा सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं तो मैं उनकी मदद करूँगा', शोएब अख्तर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
शोएब अख्तर ने साल 2003 में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (161.3 किमी/घंटा) फेंकी थी
शोएब अख्तर ने साल 2003 में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (161.3 किमी/घंटा) फेंकी थी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। उन्होंने साल 2003 में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (161.3 किमी/घंटा) फेंकी थी और आज तक उस रिकॉर्ड को कई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) से उम्मीद की जा रही है कि वह जरुर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। क्योंकि उमरान मलिक ने 155 से ऊपर के करीब की गेंदबाजी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की हुई है। उमरान मलिक को मदद करने पर शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दोहा में आयोजित हो रहे एलएलसी मास्टर्स में शोएब अख्तर एशिया लायंस टीम के लिए हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने रिकॉर्ड के टूटने और उमरान मलिक की मदद करने को लेकर कहा है कि, 'वह अच्छे गेंदबाजी हैं। उनके पास ताकत है और उनका रन-अप भी शानदार है। साथ ही वह एक खतरनाक तेज गेंदबाज है। उमरान को हिम्मत के साथ गेंदबाजी करने की कला आना जरुरी है। उन्हें कभी भी अपनी आक्रामकता नहीं खोनी चाहिए, भले ही उनकी गेंदबाजी को कितनी भी मार पड़े। हमेशा तेज गेंदबाजी करनी होगी और जब भी आप मैदान पर जाओगे तो उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। कभी चोटिल न होना और बेहद ट्रेनिंग करनी होगी।'

उमरान मलिक ने 157 के करीब सबसे तेज गेंदबाजी की है इसलिए अख्तर ने भी उम्मीद की है और कहा कि, 'यदि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं तो मैं उनकी मदद करने को तैयार हूँ। 20 साल हो गए हैं किसी ने मेरा रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है, तो उसे तोड़ें और मैं पहला इन्सान रहूँगा जो तुम्हे आकर गले लगाऊंगा। मैं बता दूँ आपको मैं 26 यार्ड्स से अपना रन अप लेता था और उमरान 20 यार्ड्स से रन अप लेते है। इसलिए उन्हें अपनी मसल बनानी होंगी और वह ऐसा जरुर करेंगे।

Quick Links