पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को एकमात्र वनडे विश्व कप जितवाने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को आज उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक साल 2018 से लेकर 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान को राष्ट्रीय चुनाव आयोग को सरकारी उपहारों की आय की घोषणा नहीं करने के लिए पाकिस्तान ट्रायल कोर्ट ने सजा सुनाई थी। उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पहले ही देश के सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर कर चुकी है।
यह मामला स्थानीय रूप से तोशाखाना मामले के रूप में जाना जाता है। अदालत ने कानून के तहत उनपर तीन साल की जेल और 100,000 पाकिस्तानी रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इमरान के वकीलों ने का कहना है कि वे पहले ही फैसले के खिलाफ अपील कर चुके हैं। कानून के तहत, अदालत अपील पर फैसला आने तक सजा को निलंबित कर सकती है।
आपको बता दें कि इमरान खान को इस साल 9 मई को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद देश में दंगे, विरोध प्रदर्शन होने लगे थे, जिसके कारण उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और उनके समर्थकों पर सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाने का विधेयक लाया गया, जो एक ऐसा कदम था जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है। हालांकि उन्हें 2 दिन बाद 11 मई को रिहाई मिल गई थी लेकिन उनके खिलाफ दर्ज 150 से अधिक मामलों में उन्हें पाकिस्तान की अदालतों में पेश होने का आदेश दिया गया। इस गिरफ्तारी से पहले इमरान खान को दो बार अरेस्ट करने की कोशिश की गई थी, जिसमें पुलिस फोर्स फेल रही थी।
राजनीति में आने से पहले इमरान खान ने पाकिस्तान टीम के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मैचों में हिस्सा लिया। साल 1992 में हुए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम ने पहली बार उनकी कप्तानी में इस खिताब को अपने नाम किया था।