पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का हालिया प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहद खराब रहा है। टीम के इस बेकार प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान से एक और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने आधिकारिक रहस्य उजागर करने के आरोप में 10 की सजा सुनाई है।
इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। इमरान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी इस मामले में 10 साल की सजा कोर्ट ने सुनाई है। इस मामले को साइफर कहा गया है जो गोपनीय दस्तावेज और कूटनीतिक पत्रों को सार्वजनिक करने से जुड़ा हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के सजा के ऐलान के बाद इमरान खान की पूरी दुनिया में काफी चर्चा हो रही है। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महानतम आलराउंडरों में से एक माने जाने वाले इमरान खान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया भी हैं। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले इमरान को यह सजा मिलना पार्टी के लिए बड़ा झटका भी है।
इमरान खान ने 27 मार्च 2022 को एक रैली के दौरान कुछ दस्तावेज लहराते हुए यह दावा किया था कि उनकी सरकार गिराने के लिए इंटरनेशनल साजिश की गई है और यह उसका सबूत है। इन्हीं दस्तावेज को लहराने के बाद उनपर राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगा और उन्हें दिसंबर 2023 में आरोपी बनाया गया। हालांकि इमरान लगातार यही कहते आए हैं कि वह बेगुनाह हैं।
आपको बता दें कि इमरान खान क्रिकेट जगत के काफी बड़े नाम है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का इकलौत खिताब उन्हीं के कप्तानी में साल 1992 में जीता था। वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी माने जाते हैं।